गांव बड़सीकरीकलां में बृहस्पतिवार सुबह 24 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान गांव मटौर निवासी प्रवीन पुत्र पलाराम के रूप में हुई है। पुलिस की शुरुआती जांच में यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। शव पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। ग्रामीणों ने सुबह एक घर के पास शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि वारदात स्थल और आसपास की गलियों में खून के निशान मौजूद थे, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या कहीं और की गई और बाद में शव को यहां फेंक दिया गया। थाना प्रभारी रामनिवास के नेतृत्व में पुलिस ने तुरंत फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम को बुलाया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने ग्रामीणों से भी घटना के संबंध में बातचीत की। पुलिस ने मटौर से मृतक के परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त करवाई। प्रवीन के पिता पलाराम ने बताया कि प्रवीन दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था और वह कल 23 जुलाई को नजदीक के गांव खड़ालवा मेले में जाने के लिए कहकर गया था, जिसके बाद वह शाम को घर वापस नहीं आया। थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि मामले की हर पहलू से पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया है। इस घटना ने पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी वारदात से क्षेत्र में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×