प्रदेश का युवा नशे की गिरफ्त में और सरकार गहरी नींद में सो रही : सैलजा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने गांव ओटू में नशे की ओवरडोज से एक माह में 4 युवकों की मौत पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि हरियाणा के गांव अब नशे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं और सरकार की नशा-मुक्त समाज की घोषणाएं केवल कागजों तक सीमित रह गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा धीरे-धीरे नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है और सरकार इस विनाशकारी प्रवृत्ति को रोकने की बजाये गहरी गहरी नींद में सो रही है। सैलजा ने कहा कि सिरसा ही नहीं, बल्कि फतेहाबाद, कैथल, अम्बाला और राज्य के अन्य जिलों से भी नशे के कारण युवाओं की मौतों की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि गांवों और कस्बों में नशे का कारोबार खुलेआम चल रहा है, लेकिन नशा बेचने वालों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो रही। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी केवल औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं, जबकि नशा तस्कर बेखौफ होकर युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक नशा तस्करों और विक्रेताओं पर कठोर कार्रवाई नहीं की जाएगी और उन्हें जेलों में नहीं डाला जाएगा, तब तक हमारे युवा इस ज़हर के शिकार बनते रहेंगे। उन्होंने कहा कि नशा-मुक्त समाज की दिशा में केवल घोषणाएं करने से कुछ नहीं होगा, बल्कि जमीनी स्तर पर ठोस कदम उठाने होंगे। प्रदेशभर में बड़े स्तर पर नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किए जाने चाहिए ताकि जो युवा इस लत में फंस चुके हैं, उन्हें समाज की मुख्यधारा में वापस लाया जा सके।
