युवक ने आधा दर्जन लड़कों के साथ घर में घुस मासड़ पर चलाई गोलियां
बीती देर रात एक युवक ने साथियों के साथ मासी के घर में घुसकर मासड़ पर गोलियां चला दी। मौके से एक कारतूस व 4 गोलियों के खोल बरामद हुए। पुलिस ने मासड़ के बयान पर जान से मारने के प्रयास, आर्म्स एक्ट व विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। रात को ही एसपी कमलदीप गोयल ने भी घटनास्थल का दौरा कर मामले की जानकारी ली। गांव सारन निवासी मोहित शर्मा खेड़ा बाजार के समीप लठमार मोहल्ला में वीना देवी के घर में किराये पर रहता है। मोहित ने बताया कि सविता ने बिना पूछे अपने भांजे अरुण शर्मा को एक्टिवा दिलाई थी। उसने एतराज जताया तो इसी बात पर बुधवार को सविता व अरुण से बहस हुई थी। बृहस्पतिवार देर रात अरुण ने पहले सविता को फोन कर कहा कि कुछ सामान घर पर रह गया है, जिसे वह लेने आ रहा है। रात 10 बजे अरुण 7-8 लड़कों के साथ आया और मासी से गेट खुलवाने के बाद 2 साथियों के साथ घर में घुसा। मासी को धक्का देकर अरुण उसके कमरे में आ गया। बाहर मासी को अरुण के 2 साथियों ने पकड़ रखा था। अरुण ने उस पर पिस्टल तान दी। इससे पहले कि अरुण गोली चलाता, वह किसी तरह बचते हुए साथ में बने बाथरूम में छिप गया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर घर के बाहर गली में हवाई फायर करते भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी राजीव मिगलानी, अपराध शाखा की टीम, फाेरेंसिक टीम व जगाधरी पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं जांच अधिकारी एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल से 1 कारतूस व 4 गोलियों के खोल मिले हैं।