घर में फांसी का फंदा लगाकर युवक ने जीवनलीला की समाप्त
चरखी दादरी, 28 अप्रैल (हप्र)
जिले के गांव पैंतावास कलां में एक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक की पहचान पैंतावास कलां निवासी करीब 40 वर्षीय भजनलाल के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भजनलाल बीमारी के कारण परेशान था। जिसके चलते उसने अपने घर में बने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया और शव का पोस्टमॉर्टम करवाया।
परिजनों ने बताया कि भजनलाल मेहनत मजदूरी का काम करता था। वह विवाहित था और उसके दो लड़के हैं। उनकी मौत से बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है।
सदर पुलिस थाना से शव का पोस्टमॉर्टम करवाने पहुंचे जांच अधिकारी एचसी प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक भजनलाल के भाई प्रदीप के बयान के आधार पर मामले में इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की है। प्रदीप ने पुलिस को बताया कि भजनलाल ब्रेन ट्यूमर से परेशान था और उसका इलाज चल रहा था। जिसके चलते उसने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है।