महर्षि कश्यप के दिखाए रास्ते पर चले युवा पीढ़ी : कृष्ण पंवार
पानीपत, 24 मई (वाप्र) खनन एवं भू विज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शनिवार को इसराना विधानसभा के गांव मतलौडा, दरियापुर, इसराना, उरलाना कला व भादड़ गावों में महर्षि कश्यप जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में कहा कि युवा पीढ़ी को...
पानीपत, 24 मई (वाप्र)
खनन एवं भू विज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शनिवार को इसराना विधानसभा के गांव मतलौडा, दरियापुर, इसराना, उरलाना कला व भादड़ गावों में महर्षि कश्यप जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में कहा कि युवा पीढ़ी को महर्षि कश्यप के बताए मार्ग पर चलते हुए समाज में फैली बुराइयों को मिटाने का और अधिक प्रयास करना चाहिए ताकि समाज में आपसी भाईचारे तथा मानवता की भावना को बढ़ावा दिया जा सके।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी हमारे सभी ऋषि-मुनियों और संत महात्माओं की जयंती प्रदेश व जिला स्तर पर सरकारी तौर पर मनाने का निर्णय लिया है। कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि संतों से प्रेरणा लेकर कुछ न कुछ समाज के लिए अच्छा करना प्रत्येक समझदार व्यक्ति का कर्त्तव्य है। उन्होंने भारतीय संस्कृति में संत को उन्नायक के रूप में सबसे अधिक महत्त्व दिया। संतों का मार्गदर्शन शासनतंत्र को भी जनहितैषी तथा लोककल्याणकारी कार्यों में हमेशा तत्पर रहने की प्रेरणा देता है। भारत संत महात्माओं और ऋषि-मुनियोंं की जन्म व कर्मस्थली है। मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि यदि विश्व में अमन की स्थापना करनी है तो हमें संतों के बताए मार्ग पर चलना चाहिए।

