गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर 21 को कैथल में पहुंचेगी यात्रा : प्रभलीन सिंह
अनेक सामाजिक संगठनों ने दिया सहयोग का आश्वासन
मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. प्रभलीन सिंह ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर सिंह के 350वें शहीदी दिवस पर हरियाणा सरकार द्वारा चार यात्राएं निकाली जा रही हैं। इन्हीं में से एक यात्रा 8 नवंबर को सिरसा के रोड़ी गांव से प्रारंभ होगी, जो 21 नवंबर को कैथल में प्रवेश करेगी। यह यात्रा गढ़ी गांव से होते हुए सांघन, सीवन, पोलड़, कांगथली, डेरा कारसेवा, चीका आदि गांवों से गुजरते हुए आगे बढ़ेगी।
यात्रा का रात्रि ठहराव कैथल के श्री गुरु नीम साहब गुरुद्वारे में रहेगा। यात्रा की तैयारियों को लेकर रविवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. प्रभलीन सिंह ने की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर सड़कों की मरम्मत, साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन और पुलिस सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।
सेवा संघ की ओर से शिव शंकर पाहवा ने बताया कि तीन स्थानों पर स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। आरएसएस के अश्वनी कुमार ने कहा कि संगठन की ओर से गुरु तेग बहादुर की शहादत पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। गुरु तेग बहादुर सेवा दल के सदस्यों ने भी अपने सुझाव दिए। एडीसी सुरेश राविश ने प्रभलीन सिंह सहित सभी सामाजिक संस्थाओं का स्वागत किया।
गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को नमन करना सम्मान की बात : ज्योति
भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को नमन करना हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने संगठन की ओर से यात्रा के स्वागत और सहयोग का आश्वासन दिया। पूर्व विधायक लीला राम ने कहा कि कैथल के लोग यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
भाजपा नेता अशोक गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री की अगुवाई में निकाली जा रही यात्राएं गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगी। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के बलविंद्र सिंह भिंडर व बलदेव सिंह हाबड़ी ने रागी जत्थों, कथावचकों और यात्रा के प्रवास संबंधी सभी प्रबंध करने का आश्वासन दिया।
