कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से संविधान चौक तक निकाला कैंडल मार्च
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार देर शाम को लाल बत्ती के पास स्थित कांग्रेस भवन से लेकर लाल बत्ती चौक स्थित संविधान चौक तक कैंडल मार्च निकाला और संविधान चौक पर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगा रहे थे।
कांग्रेस के नवनियुक्त पानीपत ग्रामीण जिला अध्यक्ष रमेश मलिक व पूर्व युवा प्रदेशाध्यक्ष सचिन कुंडू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हाल ही में वोटों को लेकर अहम खुलासा किया गया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के खुलासे पर चुनाव आयोग राहुल गांधी से ही जवाब मांग रहा है जबकि चुनाव आयोग को ही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खुलासों पर तथ्यों के साथ देश की जनता को जवाब देना चाहिए।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसी मामले में कैंडल मार्च निकाला और रोष जताया गया है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता दीपक खटखड, ओमवीर पंवार, सुभाष बठला, सतपाल रोड, एडवोकेट सुरभि शर्मा, जसबीर जागलान, प्रियांशु मलिक सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।