सरस्वती नदी किनारे पटड़ी बनाने के काम ने पकड़ी रफ्तार : धुमन सिंह
सरस्वती नदी पर दोनों तरफ पटड़ी बनाने का काम तेजी से हो रहा है। सरस्वती बोर्ड मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में सरस्वती जीर्णाेद्धार के कार्य में लगा हुआ है। बोर्ड के डिप्टी चेयरमैन धुमन सिंह किरमच ने 2 साल...
सरस्वती नदी पर दोनों तरफ पटड़ी बनाने का काम तेजी से हो रहा है। सरस्वती बोर्ड मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में सरस्वती जीर्णाेद्धार के कार्य में लगा हुआ है। बोर्ड के डिप्टी चेयरमैन धुमन सिंह किरमच ने 2 साल पहले घोषणा की थी कि सरस्वती के पावन दोनों तरफ पटड़ी निर्माण किया जाएगा। इससे बाढ़ से किसानों को नुक़सान होने से बचाया जाएगा, क्षेत्र के डार्क ज़ोन को दूर किया जा सकेगा।
धुमन सिंह ने कहा कि महाभारतकालीन एक पदयात्रा जो भगवान श्रीकृष्ण के भाई बलराम जी ने महाभारत के युद्ध में हिस्सा न लेकर की थी, इस यात्रा को भी सरस्वती बोर्ड रिवाइव करना चाहता है। इस चरण में यमुनानगर के ऊंचा चानना से लेकर पिपली तक का काम जारी है। यह गुजरात, राजस्थान व हरियाणा के आदि बद्री तक का क्षेत्र पड़ता है। इस चरण में अभी तक 65 किलोमीटर की पटरी बनाने का काम जारी है।आधा काम हो चुका है ।

