महिला के हत्यारोपी ने पुलिस को देख निगला जहर, मौत
समाचारों के अनुसार गांव भटसाना की महिला की हत्या 9 जून को घर की गई थी। गांव का ही आरोपी अविवाहित जितेन्द्र आते-जाते महिला का पीछा करता था। 9 जून को भी वह उसका पीछा करते हुए उसके घर में घुस गया और उसके छेड़छाड़ की। महिला ने जब विरोध किया तो जितेन्द्र ने घर में रखे पत्थर का सिलबट्टा उठाकर उसके सिर में दे मारा। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत पर आरोपी जितेन्द्र के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। वारदात के बाद से आरोपी गांव से फरार था। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि जितेन्द्र को गांव के जोहड़ पर देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस उसे पकड़ने के लिए जोहड़ पर पहुंची तो पुलिस को देखकर जितेन्द्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे रेवाड़ी से रोहतक रेफर कर दिया गया। जब उसे एंबुलेंस में रोहतक ले जाया जा रहा था तो झज्जर के पास उसने दम तोड़ दिया।