अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से करवाया महिला का परीक्षण
सीवन थाना में महिला को थर्ड डिग्री टॉर्चर देने के मामले में चंडीगढ़ पीजीआई प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण करने से इनकार करने के बाद अब महिला का स्वास्थ्य परीक्षण हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से करवाया गया। हालांकि अभी स्वास्थ्य परीक्षण की रिपोर्ट जारी नहीं की गई। वहीं, मंगलवार को महिला को जिला नागरिक अस्पताल कैथल से छुट्टी दे दी गई है। बताया जा रहा अब महिला का स्वास्थ्य सामान्य है। कैथल एसपी ने 3 जुलाई को पीजीआई चंडीगढ़ को स्वास्थ्य परीक्षा करवाने के निवेदन का पत्र लिखा था। इसके बाद चंडीगढ़ पीजीआई प्रशासन राज्य सरकार के मामले में दखल न देने का हवाला देकर परीक्षण करने से मना कर दिया था। इसके बाद हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से परीक्षण करवाया गया। वहीं मामले में सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला ने बताया कि महिला का मेडिकल जांच कर रही करनाल एसआईटी ने हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से करवाया गया है, लेकिन इसमें रिपोर्ट क्या रही, इस बारे में एसआईटी को ही जानकारी है। अभी तक रिपोर्ट जारी नहीं हुई है। वहीं, महिला का मेडिकल होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
महिला के भतीजे ने बताया कि उसकी चाची को जिला नागरिक अस्पताल के प्रबंधन ने रिपोर्ट सामान्य होने का हवाला देकर सोमवार को छुट्टी दे दी है। पिछले करीब 23 दिन से महिला जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल थी। स्थानीय अस्पताल की ओर से किए गए स्वास्थ्य परीक्षण 9 जगह चोट के निशान मिले थे। अभी जो दोबारा से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया हैं, उसमें महिला के साथ न तो टीम ने रिपोर्ट साझा की और न ही अस्पताल प्रबंधन ने। जब यह मामला अनुसूचित जाति आयोग के समक्ष पहुंचा था तो आयोग ने संज्ञान लेते संबंधित अधिकारियों से एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी गई थी, जो अभ्ज्ञी आनी है। इसके बाद आगामी सुनवाई हाईकोर्ट की ओर से की जाएगी।