इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज लाडवा में 48वें यूथ फेस्टिवल में जाट पीजी महाविद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और विभिन्न विधाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। जाट पीजी काॅलेज में बृहस्पतिवार को आयोजित सम्मान समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जाट हाई स्कूल सोसायटी प्रबंधक समिति के प्रधान राजकुमार बैनिवाल, उप प्रधान बलजिंदर सिंह बनवाला, महासचिव एडवोकेट रश्मि ढुल, कोषाध्यक्ष बलकार नैन, जाट कॉलेज प्राचार्य डॉ दिनेश सिंह ढिल्लों ने शिरकत की। यूथ फेस्टिवल में जाट पीजी महाविद्यालय की टीम ने लूर हरियाणवी डांस व हरियाणवी ग्रुप डांस में द्वितीय, हरियाणवी स्किट में तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं रिचुअल विधा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार नीलम विश्वविद्यालय में उत्सव रंग ए नूर 2025 में पूजा ने महिला सोलो डांस में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस युवा उत्सव में लगभग 300 टीमों ने अलग-अलग विधाओं में भाग लिया। कालेज के प्राचार्य डॉ. दिनेश सिंह ढिल्लों ने छात्र एवं छात्राओं को एवं कल्चरल कमेटी को बधाई दी। प्रबंधक समिति के प्रधान राजकुमार बैनिवाल, उपप्रधान बलजिंदर सिंह बनवाला, महासचिव एडवोकेट रश्मि ढुल, कोषाध्यक्ष बलकार नैन वह अन्य समिति सदस्यों ने भी कल्चर कमेटी एवं पूरी टीम को बधाई दी।
Advertisement
कैथल के जाट कॉलेज में बृहस्पतिवार को आयोजित समारोह में मौजूद कॉलेज प्रबंधन समिति के सदस्य और छात्र। -हप्र
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×