टांगरी व घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ा, कई गांवों में घुसा पानी
2 दिनों से बारिश व पहाड़ी क्षेत्रों से आ रहे पानी के कारण टांगरी नदी, घग्गर नदी व मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिसके चलते कुछ निचले क्षेत्रों मे पानी आ गया। इसके अलावा नेशनल हाइवे 152डी पर पानी आया। इसी बीच पटियाला के सराला के पास से घग्गर द्वारा नाके तोड़ने से नरवाना ब्रांच नहर में पानी गिरने से अम्बाला के कई गांवों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया। डीसी अजय सिंह तोमर ने जलभराव के दृष्टिगत अम्बाला शहर व अम्बाला छावनी के कई क्षेत्रों का जायजा लिया। उनके साथ निगम कमिश्नर विरेन्द्र लाठर, एसडीएम दर्शन कुमार व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। फिलहाल घग्गर का पानी ओवरफ्लो होकर गांव घेल, डडियाना व मानकपुर में जा पहुंचा। कई लोगों के घरों में भी पानी घुस गया। वहीं टांगरी के पानी ने आज तड़के शाहपुर के पास नाका तोड़कर आसपास के क्षेत्र में फैलना शुरू कर दिया है। इससे करीब 10 किलोमीटर लंबे इलाके के प्रभावित होने की संभावना है। बीती रात को 10 बजे टांगरी का जलस्तर 43 हजार क्यूसेक पहुंच गया था जिसके बाद पानी ओवरफ्लो होकर निचले क्षेत्रों व इंडस्ट्रीयल एरिया में आ गया। अभी यहां 6 से 8 फुट पानी जमा है। लोगों और लेबर को रेस्क्यू करने काम किया गया है।