शाहाबाद में मारकंडा नदी का फिर बढ़ा जलस्तर, 18,709 क्यूसेक पानी बह रहा
हिमाचल प्रदेश के काला अम्ब और नाहन के पहाड़ों में लगातार बारिश के चलते इस मानसून सीजन में कई बार पानी मारकंडा नदी में आया है जिससे कई गांवों के ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। अभी इन गांवों में से पहले के आया पानी नहीं उतरा था, वहीं आज प्रात: पानी आने के समाचार से ग्रामीण भयभीत हो गए। सूचना मिली थी कि मारकंडा नदी में हिमाचल सिरमौर से वर्षा का पानी पहुंचेगा। गेज रीडर रविंद्र ने बताया कि वर्षा का पानी आज प्रात: 9 बजे आना शुरू हुआ और समाचार लिखे जाने तक 4 बजे तक मारकंडा नदी में 18 हजार 709 क्यूसिक पानी बह रहा था। उन्होंने बताया कि वेगना नदी में 18 हजार क्यूसिक, रून नदी में 21 हजार क्यूसिक तथा कालाअंब में 35 हजार क्यूसिक पानी बह रहा था। उन्होंने कहा कि देर रात तक 25 से 27 हजार क्यूसिक तक पानी पहुंच सकता है। दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले गांव तंगौर, कठवा, कलसाना व मुगलमाजरा हैं जहां पर अनेक सड़कों पर लगातार पानी चलने के कारण सडक़ें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बराड़ा में जलभराव की स्थिति अभी भी बरकरार है। बंसल पैलेस से महाराणा प्रताप चौक और उससे आगे मुख्य बाजार की तरफ सड़क पर पानी जमा है। नगर पालिका कार्यालय और बीडीपीओ ऑफिस के बाहर सड़क पानी जमा है और इसी पानी के बीच से होकर लोग अपने काम के लिए जा रहे हैं। वहीं, नगरपालिका कार्यालय परिसर में भी पानी जमा है। हालांकि नगर पालिका प्रशासन द्वारा दूसरी तरफ की सड़क किनारे नाले में थड़ों को तोड़कर नाला खुलवाया गया और एचडीएफसी बैंक की तरफ वाली साइड पर रोड से पानी उतर गया है, लेकिन दूसरी तरफ पानी भी बरकरार है।