Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हलका वासियों की आवाज हर मंंच से उठाई जाएगी : रेनू बाला

जगाधरी/ यमुनानगर, 2 अप्रैल (हप्र) साढौरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की विधायक रेनू बाला ने इन दिनों हलके में धन्यावादी कार्यक्रम चलाया हुआ। इसी कड़ी में उन्होंने क्षेत्र के गांव मुजाफत, बिहटा, छलौर, गाड़वाली, अलीशेरपुर, बनकट, चौली आदि में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बिलासपुर क्षेत्र में धन्यवादी दौरे के दौरान लोगों से मिलती साढौरा से कांग्रेस विधायक रेनू बाला। -हप्र
Advertisement

जगाधरी/ यमुनानगर, 2 अप्रैल (हप्र)

साढौरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की विधायक रेनू बाला ने इन दिनों हलके में धन्यावादी कार्यक्रम चलाया हुआ। इसी कड़ी में उन्होंने क्षेत्र के गांव मुजाफत, बिहटा, छलौर, गाड़वाली, अलीशेरपुर, बनकट, चौली आदि में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। ग्रामीणों ने रेनू बाला का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि आप सभी से हमारा परिवार जैसा नाता है। हम सबके सुख-दुख एक हैं। उन्होंने कहा कि इलाके के विकास में कोई कोर-कसर शेष नहीं छोड़ी जाएगी। उनकी अवाज सड़क से सदन तक बुलंद की जाएगी।

Advertisement

इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी। रेनू बाला ने कहा कि भाजपा का एजेंडा फूट डालो राज करो वाला है। इस अवसर पर श्योराम, भूपेंद्र सिंह, सुखबीर सिंह पूर्व सरपंच पैंसल, कमल बैंस तुंबी, हिरदाराम मुगलवाली, साजिद, सुरेश कुमार, उधम सिंह, राज कुमार छलौर, रामधन चौली आदि भी मौजू रहे।

Advertisement
×