विधानसभा सत्र में हलके की आवाज जोरों से उठाई जाएगी : रेनू बाला
22 अगस्त से हरियाणा विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा। इसमें साढौरा विधानसभा क्षेत्र के कई मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को कांग्रेस विधायक रेनू बाला ने जगाधरी के ओमैक्स सिटी स्थित अपने निवास पर दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा में करीब आधा दर्जन सवाल लगाए गये हैं। इनमें पाबनी रोड पर पुलिया के निर्माण, बाढ़ बचाओ को लेकर सरकार द्वारा उठाए गए कदम, हरियाणा के पुलिस कर्मियों को पंजाब के बराबर वेतन देना तो दूर बल्कि उनकी एसीपी काटने के आदेश कर दिए गए हैं, ऐसा क्यों हुआ है। अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटक योजना शुरू करना, खंड ब्यासपुर व छछरौली में पुल निर्माण करने, 100 -100 गज के प्लाट देने के बाद अनुसूचित जाति के लोगों को क्या-क्या सुविधाएं दी गई। खंड ब्यासपुर में रिंग रोड बनाने, विधानसभा क्षेत्र में सड़कों टैंडर तो हो गये, लेकिन निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ। विधायक रेनू बाला का कहना है कि इलाके के विकास को लेकर हर प्रकार से ठोस प्रयास किए जाएंगे।