नए-नए आइडिया पर शोध कर पूरा होगा विकसित भारत का विजन ः प्रो. सोमनाथ
आज देश के सामने कई प्रकार की चुनौतियां आ रही हैं उसके लिए इस तकनीक का इस्तेमाल कर नए-नए आइडिया पर शोध करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 के विकसित भारत का विजन पूरा होगा। इसके साथ ही हमें हमारी सोसाइटी को प्रभावित करने वाले विभिन्न कारकों का गहन अध्ययन करके संबंधित दिशा में सार्थक परिणाम मिल सकेंगे। ये विचार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने मोबाइल रेडियो कम्युनिकेशन और 5जी नेटवर्क पर ऑनलाइन आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि यदि हम सब संयुक्त प्रयास और मेहनत से मोबाइल रेडियो कम्युनिकेशन और 5जी नेटवर्क पर लगन व निष्ठा से कार्य करेंगे तो विकसित भारत का सपना जल्द साकार होगा। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला एमआरसीएन 2025 स्वदेशी तकनीकी क्षेत्र में अपना अहम रोल अदा करेगी। हमारे इस विजन में जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान प्रमुख रूप से कार्य कर रहे हैं। अनुसंधान के अंर्तगत मोबाइल रेडियो कम्युनिकेशन इस कड़ी का प्रमुख प्रकल्प है।