ग्रामीणों ने रास्ते को लेकर सुभाष कलसाना को सौंपा मांग पत्र
शाहाबाद के गांव तंगोरी और झरौली खुर्द गांव के लोगों ने लंबे समय से कच्चे पड़े पंचायत रास्ते को पक्का कराने की मांग को लेकर भाजपा नेता सुभाष कलसाना को मांग पत्र सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि झरौली खुर्द से तंगोरी तक जाने वाला रास्ता करीब पौने दो किलोमीटर लंबा है। यह रास्ता शुरू से ही कच्चा है, जिसके चलते बरसात के मौसम में यह कीचड़ में बदल जाता है और आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है।
किसानों और स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है। ग्रामीणों ने भाजपा नेता सुभाष कलसाना से कहा कि यह मार्ग न केवल दो गांवों को जोड़ता है बल्कि पंचायत क्षेत्र के विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने आग्रह किया कि जल्द से जल्द इस मार्ग को पक्का कराया जाए। भाजपा नेता सुभाष कलसाना ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस रास्ते को पक्का करवाने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी और ग्रामीणों की पुरानी मांग जल्द पूरी होगी।
इस अवसर पर मोती राम, करनैल सिंह, एडवोकेट मनदीप रावा, बलकार सिंह, लखविन्द्र सिंह, गुरविन्द्र सिंह मौजूद रहे।
