ग्रामीणों ने रास्ते को लेकर सुभाष कलसाना को सौंपा मांग पत्र
शाहाबाद के गांव तंगोरी और झरौली खुर्द गांव के लोगों ने लंबे समय से कच्चे पड़े पंचायत रास्ते को पक्का कराने की मांग को लेकर भाजपा नेता सुभाष कलसाना को मांग पत्र सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि झरौली खुर्द से...
Advertisement
शाहाबाद के गांव तंगोरी और झरौली खुर्द गांव के लोगों ने लंबे समय से कच्चे पड़े पंचायत रास्ते को पक्का कराने की मांग को लेकर भाजपा नेता सुभाष कलसाना को मांग पत्र सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि झरौली खुर्द से तंगोरी तक जाने वाला रास्ता करीब पौने दो किलोमीटर लंबा है। यह रास्ता शुरू से ही कच्चा है, जिसके चलते बरसात के मौसम में यह कीचड़ में बदल जाता है और आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। किसानों और स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है। सुभाष कलसाना ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस रास्ते को पक्का करवाने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। इस अवसर पर मोती राम, करनैल सिंह, एडवोकेट मनदीप रावा, बलकार सिंह, लखविन्द्र सिंह, गुरविन्द्र सिंह मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×