मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तिलोकेवाला के ग्रामीणों ने लगाया जाम, दिया धरना

चिकन कॉर्नर संचालक के बेटे की हत्या, आरोपियों को काबू करने की मांग
कालांवाली में सोमवार को हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगाते ग्रामीणों को समझाते पुलिस कर्मचारी। -निस
Advertisement

गांव तिलोकेवाला कैंचियों पर रविवार रात को चिकन कार्नर संचालक गुरमेश सिंह के बेटे सन्नी की तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई। हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मृतक सन्नी के परिजनों व ग्रामीणों ने गांव तिलोकेवाला के पास रोडी रोड पर कई घंटे रोड जाम लगाया और धरना लगा दिया। सूचना पाकर कालांवाली डीएसपी संदीप धनखड़, थाना प्रभारी संदीप धनखड़, सीआईए इंचार्ज सुरेश कुमार ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। डीएसपी संदीप धनखड़ ने बताया कि घटना के तुरंत बाद से पुलिस लगातार अपनी कार्रवाई कर रही है। मृतक के परिजनों की ओर से चार आरोपियों के नाम दिए गए थे। जिनमें से दो आरोपियों को तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया था। बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ग्रामीण दीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, सतपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, गगनदीप सिंह, हरमन सिंह, हैप्पी सिंह, मनी, युवराज व अन्यों ने बताया कि गांव तिलोकेवाला के पास स्थित कैंचियों पर गुरमेश चिकन कार्नर चलाता है। उसका बेटा सन्नी अपने पिता के काम में हाथ बंटवाने आता था। उसके पिता रमेश से किसी युवक ने चिट्टे के लिए पन्नी मांगी थी। रमेश ने पन्नी देने से इंकार कर दिया था। जिसको लेकर किसी युवक के साथ विवाद हुआ था। इसी रंजिश को लेकर वह रविवार सुबह कुछ युवक साथ लेकर झगड़ा करने आया था और रमेश के साथ मारपीट भी की थी। इसी विवाद को लेकर देर शाम को तीन-चार कार सवार युवक आए और बाप-बेटे पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले के बाद सन्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल रमेश को कालांवाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सिरसा के सामान्य अस्पताल में रैफर कर दिया।

जहां उसका इलाज चल रहा है।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments