ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘नवाब जस्सा सिंह अहलूवालिया के संस्कार हमें दायित्वों का निर्वहन करने के लिए करते हैं प्रेरित’

कुरुक्षेत्र, 3 मई (हप्र) नवाब जस्सा सिंह अहलूवालिया की 307वीं जयंती पर अहलूवालिया वालिया समाज की गणमान्य व्यक्तियों ने माल्यार्पण कर उनका जन्म दिन मनाया। इस अवसर पर आहलूवालिया सभा के प्रधान नरेंद्र वालिया ने कहा बाबा जस्सा सिंह अहलूवालिया...
कुरुक्षेत्र में नवाब जस्सा सिंह अहलूवालिया की 307वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद उपस्थित अहलूवालिया वालिया समाज के लोग। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 3 मई (हप्र)

नवाब जस्सा सिंह अहलूवालिया की 307वीं जयंती पर अहलूवालिया वालिया समाज की गणमान्य व्यक्तियों ने माल्यार्पण कर उनका जन्म दिन मनाया। इस अवसर पर आहलूवालिया सभा के प्रधान नरेंद्र वालिया ने कहा बाबा जस्सा सिंह अहलूवालिया की जयंती 3 मई एक प्रेरणादायक दिन है, इस दिन को स्वर्णिम दिन के तौर पर हमें मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्वजों का जन्मदिन मनाना बीते दिनों की स्मृतियों का दिन होता है। उनके दिए संस्कार हमें राष्ट्र व समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने को लेकर प्रेरित करते हैं। इस अवसर पर अहलूवालिया सभा के संरक्षक राजेंद्र वालिया, वीरेंद्र वालिया, प्रदीप बलिया, सुरेंद्र वालिया, प्रवीण बलिया, विजेंद्र वालिया, प्रदीप रोशा, अनिरुद्ध वालिया, सतीश वालिया, जगदीश वालिया, सुभाष वालिया, धनंजय रोशा, सतपाल वालिया, रणधीर वालिया, वीरेंद्र वालिया, गौरव वालिया, माधव वालिया, राधव वालिया ने माल्यार्पण कर बाबा जस्सा सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प किया।

Advertisement

Advertisement