ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

माता-पिता के संस्कारों ने बनाया काबिल : शिखा

उचाना (निस) हाल ही में घोषित जेईई मेन्स के परिणाम में होनहार छात्रा शिखा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.30 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। शिखा की इस सफलता ने न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे शहर को गौरवान्वित किया है।...
Advertisement

उचाना (निस)

हाल ही में घोषित जेईई मेन्स के परिणाम में होनहार छात्रा शिखा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.30 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। शिखा की इस सफलता ने न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे शहर को गौरवान्वित किया है। शिखा ने बताया कि वह एक इंजीनियर बनना चाहती है। इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रही है। शिखा के पिता जेबीटी शिक्षक हैं। माता भी प्राइवेट शिक्षक हैं, जिन्होंने न सिर्फ शिक्षा दी, बल्कि हर कदम पर प्रेरणा भी दी। शिखा कहती है। मेरे माता-पिता ने मुझे हमेशा पढ़ाया आज मैं जो कुछ भी हूं, उन्हीं की वजह से हूं। उन्होंने कहा खुशी है कि मैंने अच्छा स्कोर किया। लेकिन थोड़ा दु:ख भी है कि 0.70% अंक कहां कट गए।

Advertisement

Advertisement