‘तिरंगा हमारी आन-बान-शान का प्रतीक’
हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार को शहर में भाजपा विधायक देवेन्द्र अत्री के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा विधानसभा के चारों मंडलों में निकाली गई । जिसकी शुरुआत गांव नगूरां से हुई और बधाना घोघड़ियां करसिंधु होते हुए उचाना कलां में संपन्न हुई। यात्रा के दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने तिरंगा लहराकर वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों के साथ उत्साहपूर्वक स्वागत किया। मार्ग में जगह-जगह सामाजिक संस्थाओं और संगठनों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का अभिनंदन किया। दुकानों मकानों और वाहनों को भी तिरंगे से सजाया गया । जिससे पूरा क्षेत्र देशभक्ति के रंग में रंग गया। उन्होंने न कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ाना है। उन्होंने कहा तिरंगा हमारी आन-बान-शान का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से पूरे देश में हर घर पर तिरंगा हो इसका मैसेज दिया। इस अवसर पर सतनारायण मखंड नरेश सोगरी सतीसो देवी सतीश रणधीर पांचाल मौजूद थे।