बलिदानियों की अमर गाथा को बयां करता है तिरंगा : शम्भू राठी
जिला परिषद के सीईओ शम्भू राठी ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वीर सपूतों और बलिदानियों की कुर्बानियों की अमर गाथा को बयां करता है। इतना ही नहीं यह हमारे देश के उन वीर शहीदों की आन-बान और शान है जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। इस तिरंगा यात्रा ने धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र के नागरिकों में वीर सपूतों और बलिदानियों की कुर्बानियों को याद करके तिरंगा यात्रा के माध्यम से देशभक्ति का जोश और जज्बा भरने का काम किया। वे बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन द्वारा आजादी के महोत्सव के तहत 15 अगस्त तक हर-घर तिरंगा यात्रा के दौरान बोल रहे थे। इससे पहले जिला परिषद के सीईओ शम्भू राठी, डीएमसी अमन कुमार, नगराधीश आशीष कुमार, डीआईपीआरओ डा. नरेन्द्र सिंह, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी जागीर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक, सीएमओ डा. सुखबीर सिंह ने तिरंगा यात्रा को द्रोणाचार्य स्टेडियम से हरी झंडी देकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह तिरंगा यात्रा द्रोणाचार्य स्टेडियम से शुरू होकर, शहीद उधम सिंह चौक, सर्किट हाउस, पंचनद चौक से होती हुई द्रोणाचार्य पर संपन्न हुई।