मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बिना विलंब ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी की जाए : कृष्ण निर्माण

बोले, मिड सेशन का बहाना बनाकर ट्रांसफर ड्राइव न रोका जाए
यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते शिक्षक तबादला करवाओ संघर्ष समिति के सदस्य। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 4 मई (हप्र)

अब बिना विलंब ट्रांसफर शेड्यूल अविलंब जारी करके ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी की जाए, ट्रांसफर शेड्यूल जारी किया जाए क्योंकि यदि अभी बिना देर किए ट्रांसफर ड्राइव चलाया जाएगा, तभी समय रहते ट्रांसफर का कार्य पूरा हो पाएगा।

Advertisement

उपरोक्त मांग शिक्षक तबादला करवाओ संघर्ष समिति, हरियाणा के राज्य प्रधान कृष्ण कुमार निर्माण, राज्य महासचिव रामनिवास संगोही और राज्य प्रवक्ता ऋषिराज नरवाल ने सरकार और विभाग से की। राज्य प्रधान कृष्ण कुमार निर्माण ने यह भी कहा कि जिस तरह से ट्रांसफर ड्राइव चलाने में देरी की जा रही है, उससे काफी सवाल खड़े होते हैं,उन्होंने कहा कि फिर मिड सेशन का बहाना बनाकर ट्रांसफर ड्राइव को न रोका जाए, क्योंकि इस समय चालीस हजार से ज्यादा शिक्षक न केवल अस्थाई स्टेशनों पर बैठे हैं बल्कि सैकड़ों की संख्या में शिक्षक एनिवेहर बैठे होने के साथ हजारों प्रतिनियुक्ति पर बैठे हैं। अतः सरकार और विभाग को चाहिए कि अब बिना एक दिन की भी देरी किये ट्रांसफर ड्राइव चलाने की ओर कदम बढ़ाना चाहिए और शिक्षकों के तबादले करके उन्हें राहत प्रदान की जाए।

ज्ञात रहे कि एक बार मिड सेशन का बहाना बनाकर ट्रांसफर ड्राइव रोका जा चुका है, पर शिक्षक तबादला संघर्ष समिति ऐसा स्वीकार नहीं करेगी क्योंकि जेबीटी के ट्रांसफर अभी तक एक बार ही हुए हैं, टीजीटी/पीजीटी के भी आखिरी बार ट्रांसफर 2022 में हुए थे।

उन्होंने मांग की कि अब ट्रांसफर ड्राइव चलाने में कोई देरी न की जाए ताकि समय रहते न केवल ट्रांसफर हों बल्कि शिक्षकों को भी राहत मिले।

Advertisement