व्यापारियों ने विकारों से मुक्त रहने का लिया संकल्प
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा सेक्टर-12 स्थित ओम शांति भवन में व्यापारियों के लिए एक आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके विषय ‘आनन्द उत्सव’ को बीके सुनीता ने स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि जीवन को खुशियों से भरना चाहते हो तो अपने मन को अपना अच्छा दोस्त बनाइये। खुद से प्यार करें और दूसरों से कुछ लेने की उम्मीद न रखें। सबको स्नेह व सहयोग दीजिए फिर देखना आपके रिश्ते सभी के साथ अच्छे हो जाएंगे। और आपका जीवन आनन्द का उत्सव बन जायेगा
उन्होंने कहा कि खाना खाने से पहले परमात्मा पिता को जरूर याद करें। और रोज रात सोने से पहले उन सभी आत्माओं से क्षमा ले लीजिए जिनको आपने जाने अनजाने मन, वचन या कर्म से कष्ट पहुंचाया हो। इस अवसर पर ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर निदेशक भारत भूषण ने कहा कि अगर जीवन रूपी यात्रा को आसान बनाना है तो उसका एक ही सहज तरीका है, सबसे दुआएं लो ओर सबको दुआएं दो। हर रोज एक श्रेष्ठ कर्म व पुण्य का कार्य जरूर करो। कार्यक्रम के सह आयोजक उद्योगपति वेद प्रकाश छाबड़ा ने आये हुए सभी मेहमानों आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में राजयोग का अभ्यास कराया। कार्यक्रम में राजेन्द्र छाबड़ा,अर्जुन, नितिन अरोड़ा, राजेन्द्र खुराना, बलदेव, सनल, सुनील बवेजा आदि कारोबारी मौजूद रहे।