मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चाय वाले की बेटी के प्रदर्शन के बूते टीम ने जीता रजत पदक, सम्मानित

जूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता में किया कमाल
अम्बाला छावनी स्थित अपने निवास स्थान पर खिलाड़ी अंजलि को मेडल पहनाकर सम्मानित करते मंत्री अनिल विज। -हप्र
Advertisement

अम्बाला छावनी में बस स्टैंड के पास चाय की दुकान पर काम करने वाले राजकुमार की बेटी अंजलि के शानदार प्रदर्शन के बूत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित जूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता में टीम ने रजत मेडल जीता और देश और अम्बाला का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। खिलाड़ी ने परिवार सहित हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज से आशीर्वाद लिया।

मंत्री अनिल विज ने खिलाड़ी को मेडल पहनाते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने का आह्वान किया। खिलाड़ी अंजलि ने कहा कि कैबिनेट मंत्री अनिल विज से मिलकर आशीर्वाद लेने का मौका मिला और काफी अच्छा लगा है। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रवेश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। अंजली के पिता चाय की दुकान पर काम करते है और उनकी बेटी की खेलों में लगन ऐसी की उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार मेहनत करती गई और एक दिन वो आया जब उनका यूपी के अलीगढ़ में कैंप लगा और उसमें एक महीने की ट्रेनिंग हुई और फिर वहां से अंजलि का चयन हुआ। इसके बाद फिर वह थाईलैंड स्पर्धा में भाग लेने गई। स्पर्धा में 9 टीमें थी। फाइनल मैच उज़्बेकिस्तान से हुआ और उस मैच में उज़्बेकिस्तान को जीत प्राप्त हुई। इस जीत से टीम को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। जब उनसे पूछा गया कि आगे के बारे में क्या सोचा है तो उन्होंने कहा कि ये तो रजत पदक है आगे और गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन करने का इरादा है।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments