जुलाना रैली की सफलता से घबराई भाजपा सरकार : रामनिवास पटवारी
जजपा के जिला अध्यक्ष रामनिवास पटवारी ने कहा कि जजपा की जुलाना रैली की सफलता के बाद भाजपा सरकार घबरा गई है। सरकार प्रदेशभर में पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की बढ़ती लोकप्रियता से डर रही है। हमारे शीर्ष नेताओं...
जजपा के जिला अध्यक्ष रामनिवास पटवारी ने कहा कि जजपा की जुलाना रैली की सफलता के बाद भाजपा सरकार घबरा गई है। सरकार प्रदेशभर में पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की बढ़ती लोकप्रियता से डर रही है। हमारे शीर्ष नेताओं की पुलिस सुरक्षा हटाने से सरकार का डर दिखाई दे रहा है। दुष्यंत चौटाला की थार गाड़ी ने मौजूदा भाजपा सरकार को हिलाने का काम किया है। रामनिवास पटवारी बृहस्पतिवार शाम जाटल रोड स्थित जजपा के जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
रामनिवास पटवारी ने कहा कि हमें पुलिस सिक्योरिटी हटाने से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन भाजपा सरकार को प्रदेश में हो रहे अपराधों पर तो कंट्रोल करना चाहिये। उन्होने आरोप लगाया कि आज प्रदेश में बढ़ते अपराध के चलते भय का माहौल है और जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। वहीं पानीपत ग्रामीण हलका प्रधान कृष्ण चंदौली ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार हमारे नेताओं की सिक्योरिटी छीन सकती है, लेकिन हमारे नेताओं ने जनता के दिलों में जो जगह बनाई है, उसको नहीं छीन सकती। इस मौके पर , सुरेश आटा, अतुल हांडा, महावीर कश्यप चंदौली, लहना सिंह व महिला प्रभारी सरिता मोर मौजूद रहे।

