थाने में ही कर डाली सब-इंस्पेक्टर की पिटाई
पिहोवा, 6 जुलाई (निस)
सदर थाने के बाहर एक सब-इंस्पेक्टर के साथ की गई मारपीट का वीडियो वायरल होने के साथ ही लोगो में पुलिस की कारगुज़ारी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। वीडियो में एक शख्स सब इंस्पेक्टर को पीटते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस कर्मी नशे में दिखाई दे रहा है। बताया जाता है कि पति-पत्नी के झगड़े की शिकायत पर पति-पत्नी को पुलिस सदर थाने लेकर आई थी।
गांव असमानपुर के संजय कुमार ने बताया कि बीती रात उसकी पत्नी ने उसकी शिकायत दी थी। पुलिस कर्मचारी उसको उठाकर थाने में ले आए। इसके बाद सब-इंस्पेक्टर शराब के नशे में था, जिसने उसके साथ मारपीट की। उसकी पत्नी गीता ने बताया कि उसके और उसके पति की आपसी लड़ाई थी। उन्होंने डायल 112 को मौके पर बुलाया था। डायल 112 की टीम उन्हें सदर थाने में लेकर आई थी। सदर थाने के पुलिस कर्मचारियों ने कहा कि आपका सुबह निपटारा कर दिया जाएगा। जैसे ही वह थाने से बाहर निकले तो उसी समय एक पुलिस कर्मचारी शराब के नशे में थुत था और उसने आते ही उसके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी। नशे में उसके देवर को भी मारा। जब उन्होंने उसकी वीडियो बनानी शुरू कर दी तो उसने मोबाइल छीन लिया। उसके पति ने अपना मोबाइल वापस लेने की कोशिश की। हाथापाई करके मोबाइल वापस लिया। इस दौरान उसने पुलिस कर्मी से मारपीट भी की। वीडियो वायरल होते ही पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। डीएसपी बोले डीएसपी निर्मल सिंह ने बताया कि बीती रात उनके पास यह मामला आया था। शिकायतकर्ता
और पुलिस कर्मचारी दोनों को बुलाया गया है। जांच के बाद आगे की कारवाही की जाएगी।