बड़ा गांव के विद्यार्थियों ने विद्यालय का नाम किया रोशन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ा गांव के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्राचार्य नैना शील ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धियां विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यार्थियों की कठिन मेहनत का परिणाम हैं। विद्यालय के विद्यार्थियों ने साइंस ड्रामा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं कक्षा 12वीं की छात्रा माही ने स्मार्ट टेक्नोलॉजी फॉर ब्लाइंड पर्सन विषय पर विज्ञान प्रदर्शनी में अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। कक्षा 12वीं के छात्र अनिरुद्ध ने जिला स्तरीय वेट लिफ्टिंग अंडर-19 प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कक्षा 11वीं के छात्र जतिन ने जिला स्तरीय रेसलिंग अंडर-19 प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। इस अवसर पर प्रवक्ता राजेश वालिया, वैभव चौधरी, बलजीत सिंह, सुजीता पहल व पूनम बूरा भी मौजूद थे।