विशेषज्ञों की गैरहाजिरी में गिराया ढांचा, सबूत नष्ट करने का आरोप
दोषियों के विरुद्ध हो कार्रवाई : विधायक नरेश सेलवाल
स्वागत द्वार का लेंटर डगमगाने को लेकर विधायक नरेश सेलवाल ने कहा कि इसमें ठेकेदार, जेई व एमई व नगपालिका सचिव, जिसके द्वारा भी लापरवाही बरती गई है उसके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वागत द्वार पर कैसा और किस प्रकार का मैटेरियल लगाया जा रहा है, यह नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा जांचा जाना चाहिए था। नगरपालिका के एमई से अमित बेरवाल ने कहा कि उनके संज्ञान में मामला अभी आया है और कनिष्ठ अभियंता को भी इस मामले में कारण बताओ नोटिस भेज दिया गया।
नगर निगम हिसार के आयुक्त नीरज कादयान ने कहा कि संबंधित फर्म को कारण बताओ नोटिस दे दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। कोई हादसा ना हो इसलिए गिराने के आदेश दिए गए हैं।
भाजपा के जिला सचिव संदीप गोयल ने कहा कि स्वागत द्वार लेंटर डगमगाने के मामले में नगरपालिका सचिव, चेयरमैन व तकनीकी अधिकारी ठेकेदार, जो भी इसमें संलिप्त है, उसकी उच्चस्तरीय जांच हो, उसके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। भाजपा सरकार करोड़ों रुपए विकास कार्य के लिए देती है न कि बर्बाद करने लिए देती है।