Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विशेषज्ञों की गैरहाजिरी में गिराया ढांचा, सबूत नष्ट करने का आरोप

लापरवाही या धांधली : लेंटर खुलते ही डगमगाया स्वागत द्वार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
उकलाना चौबीसी में डगमगाया स्वागत द्वार। -निस
Advertisement
उकलाना मंडी, 18 अप्रैल (निस)उकलाना नगरपालिका का निर्माणाधीन स्वागत द्वार बृहस्पतिवार को सेट्रिंग खोलते समय डगमगा गया। इसमें सेट्रिंग खोलते समय मजदूर बाल-बाल बच गए। उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद शुक्रवार को लेंटर को गिराने का कार्य शुरू किया गया। लेंटर गिरते वक्त यह कालम भी हिल चुके हैं जो किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोई तकनीकि अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं रहा। न ही जांच करने कोई आया। यह तो सबूत नष्ट करने का काम किया गया। जितना लोहा दिखाई दे रहा है उतना तो एक स्लैब में डाला जाता है। उन्होंने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

दोषियों के विरुद्ध हो कार्रवाई : विधायक नरेश सेलवाल

स्वागत द्वार का लेंटर डगमगाने को लेकर विधायक नरेश सेलवाल ने कहा कि इसमें ठेकेदार, जेई व एमई व नगपालिका सचिव, जिसके द्वारा भी लापरवाही बरती गई है उसके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वागत द्वार पर कैसा और किस प्रकार का मैटेरियल लगाया जा रहा है, यह नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा जांचा जाना चाहिए था। नगरपालिका के एमई से अमित बेरवाल ने कहा कि उनके संज्ञान में मामला अभी आया है और कनिष्ठ अभियंता को भी इस मामले में कारण बताओ नोटिस भेज दिया गया।

Advertisement


नगर निगम हिसार के आयुक्त नीरज कादयान ने कहा कि संबंधित फर्म को कारण बताओ नोटिस दे दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। कोई हादसा ना हो इसलिए गिराने के आदेश दिए गए हैं।


भाजपा के जिला सचिव संदीप गोयल ने कहा कि स्वागत द्वार लेंटर डगमगाने के मामले में नगरपालिका सचिव, चेयरमैन व तकनीकी अधिकारी ठेकेदार, जो भी इसमें संलिप्त है, उसकी उच्चस्तरीय जांच हो, उसके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। भाजपा सरकार करोड़ों रुपए विकास कार्य के लिए देती है न कि बर्बाद करने लिए देती है।

Advertisement
×