ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गंदे पानी से भरी गांव बालूूू बिढैण पट्टी की गलियां

कलायत (निस) अभी बरसात का मौसम शुरू नहीं हुआ पर गांव बालूू बिढाण पट्टी की गलियां गंदे पानी से लबालब हैं। संजय, राजू, महेश, ईश्वर, गुरुदेव आदि ने कहा कि गांव का तालाब गंदे पानी से भरा है और अब...
कलायत के गांव बालू की गंदे पानी से लबालब गलियां। -निस
Advertisement

कलायत (निस)

अभी बरसात का मौसम शुरू नहीं हुआ पर गांव बालूू बिढाण पट्टी की गलियां गंदे पानी से लबालब हैं। संजय, राजू, महेश, ईश्वर, गुरुदेव आदि ने कहा कि गांव का तालाब गंदे पानी से भरा है और अब गंदा पानी तालाब की हदें तोड़ कर गलियों में जमा हो गया है। गांव की मुख्य गली में से हजारों लोगों का निकलना होता है, पर गली में घुटनों तक गंदा पानी भरा है, जिसके कारण से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। गंदे पानी से उठने वाली दुर्गंध व उसमें पनपने वाले मच्छर गली में बसने वाले लोगों के लिए भारी समस्या बने हैं। गुरुदेव सिंह ने कहा कि बालूूू के तालाबों की खुदाई के लिए 4 करोड़ 64 लाख रुपया आया था। न तो ढंग से तालाबों की खुदाई हुई और न तालाब पर हुआ कोई कब्जा हटवाया गया। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में कोई संक्रामक बीमारी न फैले इसके लिए गलियों से गंदे पानी की निकासी करवाई जाए।

Advertisement

Advertisement