मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जल्द चलाई जाए प्रदेश की करनाल की सहकारी शुगर मिल : रतनमान

दि करनाल सहकारी शुगर मिल लि. को आगामी गन्ना पेराई सत्र के लिए जल्द चलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को शुगर मिल स्थित रेस्ट हाउस में भाकियू प्रतिनिधिमंडल और मिल प्रशासन के बीच वार्ता का आयोजन हुआ। वार्ता में...
करनाल में शुक्रवार को मिल की एमडी अदिति से बातचीत करते रतनमान व अन्य किसान। -हप्र
Advertisement

दि करनाल सहकारी शुगर मिल लि. को आगामी गन्ना पेराई सत्र के लिए जल्द चलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को शुगर मिल स्थित रेस्ट हाउस में भाकियू प्रतिनिधिमंडल और मिल प्रशासन के बीच वार्ता का आयोजन हुआ। वार्ता में मिल एमडी अदिति और भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष विशेष तौर से मौजूद रहे।

रतनमान ने मिल को 18 नवंबर से चलाए जाने की मांग करते हुए कहा कि शुगर मिल जितनी देर से चलाई जाएगी, किसानों को उतना ही आर्थिक नुकसान उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जल्द मिल चलाने की तिथि घोषित की जाए ताकि किसान गन्ना छिलाई के लिए लेबर का प्रबंध कर सके।

Advertisement

इस अवसर पुर प्रमुख किसान नेता एवं प्रवक्ता सुरेंद्र सांगवान, प्रभारी महताब कादियान, चेयरमैन साहब सिंह बाजवा, जिला सचिव संजीव नसीरपुर, कार्यालय सचिव राजकुमार नौतना, करनाल खंड प्रधान अनिल कुमार रावल, उपप्रधान बलबीर सिंह, इंद्री खंड प्रधान दिलावर सिंह डबकोली भी मौजूद थे।

4 दिन में होगा फैसला : एमडी

एम.डी अदिति ने किसानों से कहा कि आने वाले 4 दिनों के भीतर मिल चलाने की स्थिति से अवगत करवा दिया जाएगा। सभी मांगों को उच्च अधिकारियों के समक्ष रख दिया जाएगा। एम.डी अदिति ने कहा कि गन्ना उत्पादक किसानों को गन्ना पेराई सीजन वर्ष 2025-26 के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

Advertisement
Show comments