Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खेलों को बढ़ावा दे रही प्रदेश की भाजपा सरकार : सतपाल जांबा

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर प्रदेशभर में निकाली साइक्लोथॉन यात्रा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में साइक्लोथॉन यात्रा में शामिल विधायक सतपाल जांबा व शहरवासी। -हप्र
Advertisement

विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। हरियाणा खेलों का एक हब बन चुका है। विधायक सतपाल जांबा रविवार को कैथल चौधरी छोटूराम इंडोर स्टेडियम में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में साइक्लोथोन यात्रा को हरी झंडी देने के दौरान बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। साइकिल यात्रा चौधरी छोटू राम इंडोर स्टेडियम शुरु होकर सेक्टर 21 के चौक से गुजरते हुए सेक्टर 20 मार्केट, ढांड रोड, सर छोटू राम चौक से होते हुए वापस स्टेडियम में संपन्न हुई। विधायक जांबा ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा और खेलों में बढ़ावा दे रही है। कैथल स्टेडियम की बात करें तो प्रदेश सरकार द्वारा एक करोड़ रुपए की धनराशि जारी की है, ताकि उसको दुरुस्त किया जा सके। वहीं पूंडरी में भी 30 लाख रुपए से स्टेडियम की व्यवस्थाओं हेतू जारी किए गए हैं। वहीं गांव पाई में अधूरे पड़े कबड्डी एकेडमी के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए सरकार ने करीब 2 करोड़ 6 लाख अतिरिक्त राशि स्वीकृत की है। मौके पर डीएसपी सुशील प्रकाश, जिला खेल अधिकारी राजरानी, आईसीए राहुल शर्मा मौजूद रहे।

अम्बाला छावनी में एसडीएम ने किया नमन

Advertisement

अम्बाला (हप्र) : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर खेल विभाग ने रविवार को अम्बाला छावनी के वार हीरोज स्टेडियम के नजदीक साइक्लोथॉन का आयोजन किया। एसडीएम विनेश कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने साइक्लोथॉन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले मुख्यातिथि ने मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। एसडीएम विनेश कुमार ने कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद ने पूरे विश्व में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। आज पूरे प्रदेश में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयन्ती राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाई जा रही है।

नरवाना के नवदीप स्टेडियम से निकली साइकिल यात्रा

नरवाना (निस) : एसडीएम जगदीश चंद्र ने राष्ट्रीय खेल दिवस व मेजर ध्यानचंद जयंती के उपलक्ष्य में नवदीप स्टेडियम में आयोजित साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जगदीश चंद्र ने कहा कि यह आयोजन खेलों के उज्ज्वल भविष्य का संदेश देगा। साइक्लोथॉन नवदीप स्टेडियम से शुरू होकर विश्वकर्मा चौक, नया बस स्टैंड से वापस होते हुए पुराना बस स्टैंड से वापस स्टेडियम में संपन्न हुई। साइक्लोथॉन में सैकड़ों खिलाड़ी और स्कूली बच्चे शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद को हॉकी का जादूगर कहा जाता है।

Advertisement
×