नए राज्यपाल अशीम घोष के अनुभवों का प्रदेश को होगा लाभ
पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर ने अशीम घोष को हरियाणा का नया राज्यपाल बनाए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि अशीम घोष सुलझे हुए राजनेता व विद्वान होने के साथ-साथ हर क्षेत्र में निपुण है। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में अनेक ऐतिहासिक कार्य किए हैं। अब राज्यपाल के रूप में उनके राजनीतिक अनुभव का लाभ हरियाणा को मिलेगा। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा अनुबंधित महिला शिक्षकों और कर्मचारियों को हर महीने एक अतिरिक्त अवकाश देने की प्रशंसा की है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने हरियाणा सरकार के निर्णयो की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीइटी 2025 परीक्षा के लिए नॉन-स्टॉप सरकार ने नायाब कदम उठाते हुए 26 जुलाई और 27 जुलाई को प्रदेशभर में कुल 9000 बसें संचालित की जाएंगी, जिसमें अभ्यर्थी मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी , जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग आदि मौजूद रहे।