मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुरुओं का गौरवशाली इतिहास जन-जन तक पहुंचा रही प्रदेश सरकार : कंवरपाल

गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष पर शहीदी यात्रा 19 नवंबर को ललहाड़ी मोड़, लेदी, प्रतापनगर, चुहड़पुर, मलिकपुर, ऊर्जनी, शेरपुर मोड, छछरौली अनाज मंडी, बलाचौर व खारवन से होते हुए बूड़िया पहुंची। यहां शहीदी यात्रा का रात्रि ठहराव हुआ।...
जगाधरी में पहुंची शहीदी यात्रा में पंज प्यारों को सम्मानित करते पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर।  -हप्र
Advertisement

गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष पर शहीदी यात्रा 19 नवंबर को ललहाड़ी मोड़, लेदी, प्रतापनगर, चुहड़पुर, मलिकपुर, ऊर्जनी, शेरपुर मोड, छछरौली अनाज मंडी, बलाचौर व खारवन से होते हुए बूड़िया पहुंची। यहां शहीदी यात्रा का रात्रि ठहराव हुआ। पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंची शहीदी यात्रा को स्वागत किया।

कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में चार पवित्र नगर कीर्तन यात्राएं निकाली जा रही हैं जो हरियाणा के सभी जिलों से गुजरेंगी। इन यात्राओं का समापन 24 नवंबर को कुरुक्षेत्र में होगा, जहां सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। अगले दिन 25 नवंबर को गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर कुरुक्षेत्र में महासमागम का आयोजन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गुरुओं का गौरवशाली इतिहास जन-जन तक पहुंचा रही है, इसलिये गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष को भव्य स्तर पर मनाया जा रहा है। जगाधरी के बूड़िया चौक व शर्मा टेंट आदि पर शहीदी यात्रा का बड़ी श्रद्धा के साथ स्वागत किया गया।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newslatest news
Show comments