लोगों को विकास कार्यों की सौगात बिना देरी समयबद्ध तरीके से दे रही प्रदेश सरकार : गंगवा
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 6 शिकायतों का निपटान
मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में हर जगह पर समान रूप से विकास कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार आमजन को विकास कार्यों की सौगात बिना किसी देरी समयबद्ध तरीके व पूरी गुणवत्ता दे रही है। मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने यह बात बुधवार को पंचायत भवन में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कही। कष्ट निवारण समिति की बैठक में उन्होंने 12 शिकायतों को सुना जिनमें से 6 का समाधान किया गया और 6 शिकायतों के समाधान से संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर अगली मीटिंग में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनदीप राणा, डीसी अजय सिंह तोमर, नगर निगम कमिश्नर विरेन्द्र लाठर, एसपी अजीत सिंह शेखावत समेत कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। मासिक बैठक में गांव कालपी में सिगमा इंड्रस्टीयल पार्क नाम की कंपनी द्वारा काटी जा रही काॅलोनी के कारण पानी निकासी अवरुद्ध होने का मामला आया। गांव सिगांवाला व शिवालिक कॉलोनी निवासी संदीप कुमार व अन्य ने प्लाॅटों के आगे रास्ते पर अवैध कब्जे का मामला उठाया। गांव बिहटा के पवन कुमार, अश्वनी चौहान तथा तेपला के इंद्रजीत सिंह ने बिहटा व तेपला के किसानों के खेतों से होकर निकलने वाली नदी के बंद होने के कारण समस्या का मामला उठाया। गांव रैका जिला जम्मू कश्मीर निवासी एव सैनिक बलजीत सिंह ने कालपी के करियर डिफेंस स्कूल का मामला उठाया। मंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जांच करके उसकी रिपोर्ट लेकर आगामी बैठक में प्रस्तुत करें।
प्राइवेट अस्पताल पर पित्ते की पथरी के ऑपरेशन में लापरवाही का आर
लालकुर्ती निवासी सुषमा ने शिकायत दी कि उसके पति विकास कुमार का पित्ते की पथरी का अम्बाला छावनी के एक निजी अस्पताल में ऑप्रेशन हुआ था। बाद में किसी अन्य अस्पताल में भेज दिया गया और वहां जांच के दौरान पता चला कि पति को कैंसर के लक्षण थे। उसने पित्ते की पथरी के इलाज में निजी अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि बाद में पति की मृत्यु हो गई। मंत्री ने प्रार्थी की शिकायत पर बोर्ड से जांच करवाने के निर्देश दिए। साथ ही दीन दयाल योजना के तहत प्रार्थी को आर्थिक सहायता उपलब्ध हो सके, इसके लिए डीसी को भी कहा। प्रार्थी ने मंत्री को बताया कि ससुराल पक्ष द्वारा उसे घर से निकाल दिया गया है। मंत्री ने एसपी से कहा कि वे इस विषय पर शिकायत लेकर प्रार्थी को न्याय दिलवाए।