राइस मिलर्स की बोनस व होर्डिंग चार्ज की मांग प्रदेश सरकार ने की पूरी : राजेश नागर
राज्यमंत्री ने पिहोवा में आयोजित कार्यक्रम में व्यापारियों को किया संबोधित
खाद्य आपूर्ति, नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री राजेश नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने राइस मिलर्स की बोनस और होर्डिंग चार्ज जैसी सभी मांगों को मान लिया है। इस सीजन में सरकार व्यापारियों को रत्ती भर भी परेशानी नहीं आने देगी और व्यापारियों से अपील है कि किसानों को भी किसी प्रकार की परेशानी न आने दें। इसके अलावा व्यापारियों की जो भी कुछ दिक्कते हैं, उन्हें पूरा कर दिया जाएगा। वर्ष 2024-25 होर्डिंग चार्ज को माफ किया गया, इसको लेकर प्रदेश के अधिकारियों और केंद्रीय मंत्री से बातचीत की है। राज्यमंत्री राजेश नागर मंगलवार को पिहोवा में राइस मिलर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पूर्व मंत्री राजेश नागर, पूर्व राज्यमंत्री सुभाष ने शहीद भगत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। राज्यमंत्री ने अनाज मंडी में भी किसानों और व्यापारियों से भी बात की और मंडी में पड़ी धान का निरिक्षण किया। राइस मिलर्स पिहोवा के प्रधान सतीश सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया और राइस मिलर्स की मांगों को रखा।
राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने राइस मिलर्स की पेमेंट के मामले पर जल्द भुगतान का आश्वासन दिया है। साथ ही एफसीआई गोदामों में स्टोरेज की कमी को आगामी 2 सालों तक पूरा करने का भरोसा दिया है। अन्य मांगों को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। राइस मिलर्स ने जिन नई बातों से आज अवगत करवाया है। उनसे भी मुख्यमंत्री को अवगत करवाकर पूरा करवाया जाएगा। इस मौके पर भाजपा नेता सुभाष कलसाना, सतीश सैनी, प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, पालाराम ढांड, राजेश कंसल इस्माइलाबाद, हंसराज सिंगला प्रधान, मक्खन सिंगला, रमेश चंद, राजकुमार गुप्ता करनाल, जयसिंह सोलूमाजरा व राजेंद्र कुमार मौजूद रहे।