जुलाना अनाज मंडी में ठप व्यवस्था आढ़तियों के लिए बनी परेशानी का सबब
जींद (जुलाना), 26 अप्रैल (हप्र) : जुलाना अनाज मंडी में इन दिनों गेहूं की आवक तेजी से बढ़ रही है। लेकिन इसी के साथ मंडी में ठप हुई सीवरेज व्यवस्था आढ़तियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। आलम यह है कि किसानों द्वारा बिक्री के लिए लाये जा रहे पीले सोने यानि कि गेहूं को सीवरेज का गंदा पानी खराब कर रहा हैै और साथ ही मंडी में दुर्गंध भी फैल रही है। जिससे जुलाना की नई अनाज मंडी में प्रशासन द्वारा किये गये पुख्ता प्रबंधों के दावे हवा-हवाई नजर आ रहे हैं।
जुलाना अनाज मंडी में गंदे पानी से लोग परेशानी
शनिवार को मंडी के आढ़ती अशोक, पवन एवं आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान पवन लाठर ने बताया कि सीवरेज के मैन होल्स से इतना गंदा और बदबूदार पानी निकल रहा है, जिससे यहां पर रहने वाले आढ़तियों व अन्य लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। सीवरेज के गटर में गेहूं जा रहा है और साथ ही गंदे पानी गेहूं का खराब कर रहा है।
आढ़तियों ने बताया कि सीवरेज के इस गंदे पानी से अभी तक करीब एक लाख रुपये की कीमत का गेहूं खराब हो चुका है। आढ़ती संबंधित विभाग से इस समस्या का समाधान करने की मांग भी कर चुके है, लेकिन समाधान नहीं हुआ है। विभाग की ओर से समस्या का समाधान करने का केवल आश्वासन मिला है।
जुलाना की नई अनाज मंडी में सीवरेज के मैन होल्स के ढक्कनों व पानी निकासी की नालियों में भी गेहूं डाला जा रहा है। जिससे सीवरेज ब्लाक हो गये और पानी निकाली की नालियों भी अवरुद्ध हो गई हैं। कर्मचारियों को इसके समाधान के निर्देश दे दिये गये हैं। जल्द ही मशीन के द्वारा सीवरेज लाइन को साफ किया जाएगा। लेकिन आढ़ती भी गेहूं को सीवरेज के ढक्कनों व नाली के ऊपर न डलवाएं ताकि यह समस्या उत्पन्न न होने पाए।
-नरेश तायल, कनिष्ट अभियंता, मार्केटिंग बोर्ड जींद।
बरवाला अनाज मंडी में फसल का नहीं हो रहा उठान, किसान व आढ़ती परेशान