नाटक रबड़ी के मंचन ने मोह लिया दर्शकों का मन
हरियाणा कला परिषद, कुरुक्षेत्र के तत्वावधान में केएल थियेटर प्रोडक्शन्स एवं संस्कार भारती के संयुक्त संयोजन में तीन दिवसीय नाट्य उत्सव में दर्शकों की भीड़ उमड़ी। पहले दिन सात्विक आर्ट्स ने विवेकानंद स्कूल में नाटक रबड़ी का मंचन किया गया, जिसमें भावपूर्ण अभिनय से सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर विवेकानंद स्कूल की प्राचार्या अनिता यादव मौजूद रहीं। आकाशदीप के निर्देशन में सात्विक आर्ट्स के कलाकारों ने बहुत शानदार तरीके से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। इसी श्रृंखला में दूसरे दिन हरियाणा का लोक नाटक सांग हीर-रांझा का मंचन प्रख्यात सांगी कुलदीप राय दल द्वारा किया गया। इस प्रस्तुति के माध्यम से प्रख्यात सांगी कुलदीप राय दल ने भावी पीढ़ी को लुप्त होती लोक नाट्य कला सांग से न केवल परिचित करवाया, बल्कि सभी दर्शकों ने इसका खूब आनंद भी लिया। केएल थियेटर प्रोडक्शन्स के कलाकारों ने नाटक मुक्तिधाम के माध्यम से वृद्धाश्रम में मौजूद बुजुर्गों का दर्द बताया गया।