विधानसभा अध्यक्ष ने किया घरौंडा बस स्टैंड पर का दौरा
बृहस्पतिवार को बारिश के बीच विधानसभा अध्यक्ष हरिवंद्र कल्याण नये बस स्टैंड की व्यवस्थाओं को जानने व लोगों से मुलाकात करने पहुंच गए। उन्होंने लोगों के साथ उनकी समस्या साझा की। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से बस स्टैंड की व्यवस्थाओं के बारे में हरियाणा स्पीकर ने जानकारी हासिल की। बता दें कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण बृहस्पतिवार को गांव कोहंड, बेगमपुर समेत अन्य कई गांवों में पहुंचे और ग्रामीणों से संवाद किया। ग्रामीणों के साथ उनकी समस्याओं को साझा किया और उनका निवारण करने का हरसंभव आश्वासन दिया। इस दौरान हरविंद्र कल्याण गांवों से करनाल की ओर जाते समय तेज बारिश में अचानक नए बस स्टैंड पर पहुंच गए। नए बस स्टैंड पर स्पीकर महिलाओं व स्कूली बच्चों से मिले और उनसे बातचीत की। महिलाओं व सवारियों का कहना था कि बस स्टैंड पर लगभग सभी सुविधा मुहैया हो रही हैं।