Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नेपाल की आत्मा जाग चुकी : जगद्गुरु

नेपाल में हुए घटनाकरम पर वहां के जगद्गुरु बाल संत जो गांव बूड़िया के नजदीक स्थित प्राचीन अनंत श्री विभूषित जगतगुरु निंबार्काचार्य पीठाधीश्वर जगत गुरु स्वयं राम देवाचार्य मंदिर नगावां जागीर में भी समय-समय पर आते रहते हैं, उन्हाेंने फोन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जगद्गुरु बाल संत
Advertisement

नेपाल में हुए घटनाकरम पर वहां के जगद्गुरु बाल संत जो गांव बूड़िया के नजदीक स्थित प्राचीन अनंत श्री विभूषित जगतगुरु निंबार्काचार्य पीठाधीश्वर जगत गुरु स्वयं राम देवाचार्य मंदिर नगावां जागीर में भी समय-समय पर आते रहते हैं, उन्हाेंने फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि वह हिंसा कतई समर्थन नहीं करते, लेकिन नेपाल की जनता की नाराजगी अब एक जन आंदोलन बन चुकी है। सोशल मीडिया पर लगाये प्रतिबंध ने इस आग में घी डालने का काम किया। लंबे समय से दबा आक्रोश अब फूटा है। बाल संत का यह कहना है कि नेपाल की मौजूदा स्थिति चिंताजनक है। जगद्गुरु ने कहा कि हमारा नेपाल धर्म, संस्कृति, परंपरा और वैदिक मूल्यों की भूमि है, लेकिन हाल के वर्षों में नेताओं ने जनता की आस्था की उपेक्षा की। अब नेपाल देश की आत्मा जाग चुकी है। राजनीतिक स्वार्थों के लिए हमारी संस्कृति और पहचान को पीछे छोड़ दिया गया। जगद्गुरु ने कहा कि उनको विश्वास है जल्द ही नई सरकार बनेगी। तब नेपाल में फिर से शांति, स्थिरता और विकास का वातावरण स्थापित होगा।

Advertisement
Advertisement
×