हरियाणा की माटी ने खेल जगत को दिए कोहिनूर : देवेंद्र अत्री
गांव करसिंधु के खेल स्टेडियम में आयोजित हैंडबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों ने हिस्सा लेकर शानदार खेल दिखाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन...
Advertisement
गांव करसिंधु के खेल स्टेडियम में आयोजित हैंडबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों ने हिस्सा लेकर शानदार खेल दिखाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। विजेताओं को आशीर्वाद दिया। अत्री ने कहा कि हरियाणा की माटी ने हमेशा खेल जगत को कोहिनूर दिए हैं। युवा खेलों में आगे बढ़कर न सिर्फ अपना बल्कि प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। अत्री ने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार प्रयास कर रही है। ग्रामीण अंचलों से निकलने वाली प्रतिभाओं को खेल नीति और सुविधाओं का सीधा लाभ मिल रहा है।
Advertisement