मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Guru Jambheshwar University के छठे दीक्षांत समारोह में आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

The sixth convocation of the Guru Jambheshwar University is proposed on March 10
गुजविप्रौवि हिसार के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई।-हप्र
Advertisement

हिसार, 21 फरवरी (हप्र) : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Guru Jambheshwar University), हिसार में छठा दीक्षांत समारोह 10 मार्च को होगा और इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्यातिथि होंगी। हरियाणा के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय बंडारू दत्तात्रेय व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित प्रदेश के वरिष्ठ मंत्रीगण भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

राष्ट्रपति कार्यालय से मिली मंजूरी

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि राष्ट्रपति कार्यालय से इस संबंध में स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। दीक्षांत समारोह किसी भी विश्वविद्यालय के लिए सबसे महत्वपूर्ण व गौरवपूर्ण आयोजन होता है। देश के सर्वोच्च नागरिक से उपाधि प्रात होना विद्यार्थियों व शोधार्थियों के लिए भी गौरव व गर्व की अनुभूति होगी। दीक्षांत समारोह की तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। उच्च अधिकारियों की बैठक की जा चुकी है तथा संबंधित कार्यों के लिए कमेटियां बना दी गई हैं।

Advertisement

Guru Jambheshwar University के चौ. रणबीर सिंह सभागार में होगा समारोह

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि दीक्षांत समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय (The sixth convocation of the Guru Jambheshwar University is proposed on March 10)के चौधरी रणबीर सिंह सभागार के मुख्य हॉल में होगा। दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी, पोस्ट ग्रेजुएट व अंडर ग्रेजुएट की डिग्रियों के अतिरिक्त मेडल भी प्रदान किए जाएंगे।

Guru Jambheshwar University में 561 पीएचडी डिगियां प्रदान की जाएगी

परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 09 मार्च 2018 से 31 दिसंबर 2024 तक अवार्ड की गई 561 पीएचडी की डिग्रियां संबंधित शोधार्थियों को प्रदान की जाएंगी। यूटीडी तथा पुराने इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट महाविद्यालयों के 326 विद्यार्थियों को मेडल्स प्रदान किए जाएंगे, जबकि 2017 से 2023 तक के पासआउट सम्बद्ध डिग्री, लॉ व शिक्षा कॉलेजों के 149 विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी मेडल्स प्रदान किए जाएंगे।

दूरस्थ शिक्षा माध्यम से 2018 से 2023 के बीच पासआउट 89 विद्यार्थियों को दूरस्थ शिक्षा कोर्स मेडल प्रदान किए जाएंगे। यूटीडी के केवल मई 2024 पासआउट 1529 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी।

गुजविप्रौवि के 101 विद्यार्थी इंफोसिस में चयनित

गुजविप्रौवि में ऑनलाइन डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट के लिए मांगे आवेदन

Advertisement
Tags :
Guru Jambheshwar UniversityGuru Jambheshwar University of Science and Technologyगुजविप्रौवि दीक्षांत समारोहगुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालयदीक्षांत समारोहराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु