ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कमालपुर के श्मशान घाट में मिट्टी के भराव को लेकर स्थिति बनीं तनावपूर्ण

जमीन को लेकर 2 पक्षों में वर्षों से चल रहा विवाद
कलायत के गांव कमालपुर में तैनात पुलिस बल। -निस
Advertisement

कलायत, 18 मई (निस)

कलायत के गांव कमालपुर में 2 दिन से श्मशान भूमि में मिट्टी भराव लेकर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। 2 पक्षों के बीच वर्षों से चल रहे विवाद को शांत करने के लिए शीर्ष अधिकारियों के निर्देश पर प्रशासन प्रयासरत है। रविवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुमिता ठाकुर, डीएसपी ललीत कुमार, नायब तहसीलदार और हलका पटवारी समेत भारी पुलिस बल गांव में तैनात रहा। श्मशान और तालाब की जमीन को लेकर चल रहे इस विवाद का हल करने के लिए मटौर, छातर और आसपास के अन्य गांव के प्रतिनिधि गांव कमालपुर में पहुंचे। जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले ग्राम पंचायत ने तालाब की खुदाई का प्रस्ताव पास किया था। खुदाई शुरू होते ही मिट्टी पास के श्मशान में डालना शुरू किया गया। इसी पर विवाद खड़ा हो गया। प्रशासन ने बीच का रास्ता निकालने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। अब रविवार को फिर से प्रशासन मौके पर पहुंचा और मामले को सुलझाने की कोशिश जारी है। बता दें कि खसरा नंबर 133-134 की जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है। मामला उच्च न्यायालय में है। अगली सुनवाई 25 मई को होनी है। राजस्व रिकॉर्ड में यह जमीन कोल्हू के नाम दर्ज है। इसी जमीन पर तालाब और पास में एक पक्ष का श्मशान बना है। दूसरे पक्ष का कहना है कि सरकार ने खसरा नंबर 183-184 संडील रोड पर श्मशान के लिए जगह तय की है। संस्कार वहीं होने चाहिए। उनका कहना है कि मौजूदा श्मशान बस्ती के बीच में आ गया है, जिससे उन्हें आपत्ति है।

Advertisement

Advertisement