हरियाणा-पंजाब के लिये बाढ़ का कारण बन रहा घग्गर नदी पर बना साइफन
हरियाणा-पंजाब में बाढ़ का कारण बन रहे हांसी-बुटाना नहर का साइफन हटाने को लेकर पंजाब के ग्रामीणों ने आज कैथल-पटियाला स्टेट हाइवे पर जाम लगा हरियाणा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सड़क पर भी धरना दिया। बाॅर्डर पर स्थित पंजाब के गांव धरमेहड़ी में ग्रामीणों द्वारा किए प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पंजाब सरकार के मंत्री चेतन सिंह जोड़माजरा मौके पर पहुंचे और उनके साथ ही धरने पर बैठ समस्या सुनी। स्टेट हाईवे पर जाम की जानकारी मिलते ही चीका थाना के सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार भी पुलिस बल के साथ पहुंचे।
प्रदर्शन कर रहे पंजाब के गांव ससा गुजरां के सरपंच बलजीत सिंह, मालक सिंह, लाली, मेजर सिंह बीबीपुर, बहादुर सिंह बीबीपुर, अर्शदीप सिंह व रनजोध सिंह ने कहा कि हांसी-बुटाना नहर को घग्गर के ऊपर से गुजारने के लिए जो साइफन बनाया गया है, वह घग्गर के प्राकृतिक बहाव में रुकावट पैदा कर रहा है जिससे ऊपर क्षेत्र में पानी का दबाव बढ़ जाता है और यह पानी घग्गर के किनारों से बाहर निकलते हुए खेतों में बहने लगता है। इसी साइफन की वजह से घग्गर का पानी हरियाणा के 3 दर्जन गांवों के साथ-साथ पंजाब के ससां गुजरां, शशी, रामनगर, धरमेहड़ी, बीबीपुर, जुलाहा खेड़ी, बलबेहड़ा समेत कई दर्जन गांवों में भारी नुकसान करता है। ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ के पानी से जान माल व फसलों का नुकसान तो होता ही है, साथ ही यह घरों, सड़कों जैसी मूलभूत सुविधाओं को भी तहसनहस कर देता है। ग्रामीणों ने पंजाब के मंत्री चेतन सिंह जोड़ माजरा को ज्ञापन सौंप कर हर साल आने वाली बाढ़ का स्थाई हल करवाने की मांग रखी। उधर, ग्रामीणों ने चीका थाना के सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार को भी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग रखी कि दोनों प्रदेशों के हित को देखते हुए हांसी-बुटाना नहर पर बनाए साइफन को हटा कर नहर को घग्गर के नीचे से गुजारा जाए, ताकि घग्गर का पानी अपने प्राकृतिक बहाव से बह सके। सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने आश्वासन दिया कि उनकी मांग को उच्च अधिकारियों तक पहुंच दिया जाएगा।
विधानसभा में उठाएंगे जनता की आवाज : चेतन जोड़माजरा
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की बीच पहुंचे पंजाब के मंत्री चेतन सिंह जोड़माजरा ने कहा कि घग्गर में आए पानी ने पंजाब के कई गांवों में भारी नुकसान किया है। इसके लेकर पंजाब सरकार पूरी तरह से गंभीर है। जोड़माजरा ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या को वे पंजाब विधानसभा में उठाएंगे। यह हरियाणा क्षेत्र का मामला है। समस्या का सामधान करवाने के लिए हरियाणा सरकार से भी बात करेंगे।