मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

9 करोड़ से बनी सर्विस रोड का अब हुआ सही इस्तेमाल

जींद बस अड्डे पर नई व्यवस्था लागू, रॉन्ग साइड आने पर 500 रुपए जुर्माना
Advertisement

कई सालों से बेकार पड़ी 9 करोड़ रुपए की लागत से बनी सर्विस रोड का अब जींद परिवहन विभाग ने सही इस्तेमाल शुरू कर दिया है। जींद के नए बस अड्डे से अब कोई भी बस रॉन्ग साइड से नहीं जाएगी। बसों को बस अड्डे से बाहर निकलने के लिए निर्धारित सर्विस रोड से ही एग्जिट लेना अनिवार्य किया गया है। ऐसा न करने वाले चालकों पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

36 करोड़ का बस अड्डा, लेकिन नहीं थी सर्विस रोड

जींद बाइपास रोड पर पिंडारा गांव के पास करीब 36 करोड़ रुपए की लागत से नया बस अड्डा बनाया गया था, लेकिन एनएचएआई ने इसके लिए कोई सर्विस रोड नहीं बनाई थी। जब बस अड्डा शुरू हुआ, तो बसें सीधे बाईपास रोड पर उतरती थीं, जिससे कई सड़क हादसे हुए और यह इलाका एक बड़ा ट्रैफिक ब्लैक स्पॉट बन गया। हादसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए करीब 9 करोड़ रुपए की लागत से सफीदों रोड फ्लाईओवर तक सर्विस रोड तैयार की गई थी, मगर इसका उपयोग लंबे समय तक नहीं हो सका।

Advertisement

अब बसें सर्विस रोड से ही लेंगी एंट्री-एग्जिट

अब हरियाणा रोडवेज जींद डिपो ने नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है। इसके तहत रोडवेज और सहकारी परिवहन समिति की सभी बसों को सर्विस रोड से घूमकर बस अड्डे में एंट्री करनी होगी। बस अड्डे से एग्जिट लेते समय भी बसें सर्विस रोड से सफीदों रोड फ्लाईओवर के नीचे से होकर जींद बाईपास पर आएंगी। पहले बंद किया गया दूसरा गेट अब बसों की एंट्री के लिए खोल दिया गया है।

ट्रैफिक ब्लैक स्पॉट खत्म, हादसों की आशंका घटी

हरियाणा रोडवेज जींद डिपो के महाप्रबंधक राहुल जैन ने बताया कि नई व्यवस्था से ट्रैफिक ब्लैक स्पॉट खत्म हो गया है और सड़क हादसों की संभावना काफी कम हो गई है। बस अड्डे के पास लगने वाले जाम से भी राहत मिली है। जो चालक रॉन्ग साइड से एग्जिट लेने की कोशिश करेगा, उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। निगरानी के लिए दो कर्मचारियों की ड्यूटी रोजाना लगाई गई है।

Advertisement
Tags :
जींदजींद बाइपास रोडसर्विस रोडहरियाणा रोडवेजहरियाणा रोडवेज जींद डिपो
Show comments