मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

घायल दूसरे मजदूर की अस्पताल में मौत, तीसरा गंभीर

पानीपत के गांव अतौलापुर स्थित डायना मैक्स टेक्सटाइल फैक्टरी में शनिवार शाम को जमीन में बनाये गये पानी के टैंक को साफ करते समय बापौली निवासी राजकुमार (35) की मौत हो गई थी और उसको देखने के लिये टैंक में...
Advertisement

पानीपत के गांव अतौलापुर स्थित डायना मैक्स टेक्सटाइल फैक्टरी में शनिवार शाम को जमीन में बनाये गये पानी के टैंक को साफ करते समय बापौली निवासी राजकुमार (35) की मौत हो गई थी और उसको देखने के लिये टैंक में उतरे दो मजदूर कृष्ण व इमरान गंभीर घायल हो गये थे। गांव अतौलापुर के कृष्ण की ज्यादा गंभीर हालत होने पर रविवार को पानीपत से दिल्ली रेफर कर दिया गया था और सोमवार को अल सुबह दिल्ली के अस्पताल में मजदूर कृष्ण की मौत हो गई। जबकि घायल तीसरे मजदूर इमरान की भी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।

सनौली खुर्द थाना पुलिस के नवनीश कुमार ने सोमवार को दिल्ली के अस्पताल में ही मृतक का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Advertisement

बता दें कि सनौली खुर्द थाना पुलिस ने मृतक मजदूर राजकुमार के पिता रोहताश की शिकायत पर रविवार को फैक्टरी मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।

Advertisement
Show comments