घायल दूसरे मजदूर की अस्पताल में मौत, तीसरा गंभीर
पानीपत के गांव अतौलापुर स्थित डायना मैक्स टेक्सटाइल फैक्टरी में शनिवार शाम को जमीन में बनाये गये पानी के टैंक को साफ करते समय बापौली निवासी राजकुमार (35) की मौत हो गई थी और उसको देखने के लिये टैंक में उतरे दो मजदूर कृष्ण व इमरान गंभीर घायल हो गये थे। गांव अतौलापुर के कृष्ण की ज्यादा गंभीर हालत होने पर रविवार को पानीपत से दिल्ली रेफर कर दिया गया था और सोमवार को अल सुबह दिल्ली के अस्पताल में मजदूर कृष्ण की मौत हो गई। जबकि घायल तीसरे मजदूर इमरान की भी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।
सनौली खुर्द थाना पुलिस के नवनीश कुमार ने सोमवार को दिल्ली के अस्पताल में ही मृतक का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया गया।
बता दें कि सनौली खुर्द थाना पुलिस ने मृतक मजदूर राजकुमार के पिता रोहताश की शिकायत पर रविवार को फैक्टरी मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।