मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्कूल युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रयासरत

करनाल (हप्र) करनाल इंटरनेशनल स्कूल को राज्य स्तर के लिए खेल महाकुंभ इंटर जिला ट्रायल्स-2025 की मेजबानी करने का गौरव प्राप्त हुआ। यह आयोजन चेयरमैन कर्नल अरुण दत्ता के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। चेयरमैन ने युवा खिलाड़ियों को प्रेरित किया...
Advertisement

करनाल (हप्र)

करनाल इंटरनेशनल स्कूल को राज्य स्तर के लिए खेल महाकुंभ इंटर जिला ट्रायल्स-2025 की मेजबानी करने का गौरव प्राप्त हुआ। यह आयोजन चेयरमैन कर्नल अरुण दत्ता के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। चेयरमैन ने युवा खिलाड़ियों को प्रेरित किया और उन्हें राज्य स्तर पर चयन के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्राचार्या सुश्री गरिमा ने भी सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी और उनकी सफलता की कामना की। इन ट्रायल्स में लगभग 200 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो विभिन्न स्कूलों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, जिनमें करनाल इंटरनेशनल स्कूल, सेंट थेरेसा कॉन्वेंट स्कूल, गुरु तेग बहादुर स्कूल, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंद्री और मॉडल टाउन, मंजूरा स्कूल, मैक्स इंटरनेशनल स्कूल असंध और अन्य कई स्कूल शामिल थे। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ नेटबॉल खिलाड़ियों सतीश भारद्वाज और सुश्री सपना शर्मा द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे दिन छात्रों का मार्गदर्शन और मूल्यांकन किया। गौरतलब है कि करनाल इंटरनेशनल स्कूल के 10 छात्रों का राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ-2025 के लिए चयन हुआ है।

Advertisement

Advertisement
Show comments